बेंगलूरू। सीरवी समाज सांडिया कर्नाटक प्रवासी बंधुओ ने प्रथम वार्षिक स्नेह मिलन समारोह जोगरहल्ली स्थित आईजी धाम में धूमधाम से मनाया। अध्यक्ष जगदीश लचेटा की अध्यक्षता में समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुए। सचिव गोरधन लाल बर्फा ने बाल बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराना तथा धर्म के साथ-साथ सभी बंधुओ को समाज से जुड़कर रहने का आह्वान किया समाज में फैली कुरीतियां तथा नशे को संपूर्ण रूप से बंद करने पर मोह दिया इस आयोजन में बच्चे पारंपरिक नाच गाने गाकर खूब लुफ्त उठाया।
इस बीच पधारे हुए मेहमानों तथा महासभा के अध्यक्ष शबाबूलाल परिहार, कोषाध्यक्ष पोकरराम राठौड़ का साफा तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सभी ने महाप्रसादी ग्रहण की इस अवसर कार्यकारिणी के सदस्य जोराराम सिंदड़ा ताराराम सेपटा भरत बर्फा पारस सिंदड़ा ढगलाराम सिंदड़ा मदनलाल सिंदड़ा रमेश परिहारिया तथा समाज के सभी गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन सचिव गोरधनलाल बर्फा ने किया।