अहमदाबाद। फर्जी कोर्ट रूम, फर्जी वकील और जज भी फर्जी। गुजरात के गांधीनगर में लगातार पांच साल तक फर्जी अदालत चलाने वाले ठग ने करोड़ों रुपये की संपत्ति बना डाली। अब गुजरात पुलिस ने ठग मॉरिस सैम्युल क्रिश्चियन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह अरबों रुपये की 100 एकड़ सरकारी जमीन खुद के नाम करने का आदेश भी पारित कर चुका है। पुलिस के अनुसार, पेशे से वकील मॉरिस उन लोगों को फंसाता था, जिनके जमीन से संबंधित मामले शहर के सिविल कोर्ट में लंबित थे।
वह अपने मुवक्किलों को बिना कोर्ट गए विवाद के निपटारे का लालच देता और मामला सुलझाने के लिए फीस के रूप में एक निश्चित राशि लेता था। इंदिरा नगर आवासीय योजना के मकान में रह रहे मॉरिस ने वहीं अपना ऑफिस भी बनाया था। उस पर लोक सेवक के रूप में किसी पद पर होने का दिखावा और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मॉरिस पांच साल से जज बनकर आदेश पारित कर रहा था। एजेंसी