वडोदरा : मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पादरा-गंभीरा पुल अचानक ढह गया। हादसे में दो ट्रक, एक बोलेरो और एक जीप सहित चार वाहन नदी में गिर गए। घटना में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।
पुल पर लटका टैंकर, नदी में गिरे वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय एक टैंकर पुल पर ही फंसा रह गया, जबकि बाकी वाहन नीचे गिर गए। हादसे के तुरंत बाद मुजपुर और आसपास के गांवों से लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए। पादरा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, तैराकों की मदद से राहत
घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। तीन लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। प्रशासन की टीमें और विशेषज्ञ गोताखोर नदी में गिरे वाहनों और लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।
दशकों से जर्जर था पुल, अनदेखी बना हादसे की वजह
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पादरा-अणंद को जोड़ने वाला यह पुल पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में था और उसकी मरम्मत की मांग बार-बार की गई थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया।
हादसे ने उठाए प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग दोनों जिलों को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है और भारी वाहनों की आवाजाही लगातार होती है। इसके बावजूद पुल की मजबूती पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। हादसे के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
