बेंगलूरु. विनायका मित्र मंडल, राजस्थानी समाज गंगानगर-आरटी नगर व्यापारी संघ के तत्वाधान में आयोजित गणेश महोत्सव का समापन गणपति प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। विसर्जन से पहले शोभा यात्रा निकाली गई।
इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। यात्रा में संत पुखराज के तलवार बाजी का करतब दिखाने के साथ भक्तिमय संगीत की स्वर लहरियां बिखर रही थी। गणपति विसर्जन यात्रा गंगानगर 108 बस स्टॉप चौराहे से हेब्बाल तालाब पहुंची, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया। इस अवसर पर गंगानगर विनायका मित्र मंडल राजस्थानी समाज के संरक्षक वोताराम पटेल, अध्यक्ष प्रकाशचंद सीरवी, उपाध्यक्ष सांवलाराम पटेल, सचिव राहुल गोदारा, सहसचिव जगदीश सिंह, सह- सचिव पीराराम आंजणा, कोषाध्यक्ष पुनाराम सेणचा, प्रचार मंत्री मंगलाराम देवासी,सहकोषाध्यक नवाराम पटेल, मंडल प्रभारी वरदाराम पटेल आदि मौजूद रहे।