इंदौर-देवास रोड पर जाम में फंसे किसान की मौत, 20 घंटे से नहीं खुला ट्रैफिक

0
44
इंदौर-देवास रोड पर जाम में फंसे किसान की मौत, 20 घंटे से नहीं खुला ट्रैफिक
इंदौर-देवास रोड पर जाम में फंसे किसान की मौत, 20 घंटे से नहीं खुला ट्रैफिक

इंदौर। इंदौर-देवास रोड पर भीषण ट्रैफिक जाम की वजह से मंगलवार को एक किसान की जान चली गई। पिछले एक महीने से लगातार इस सड़क पर लंबा जाम लग रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। 20 घंटे से भी ज्यादा समय से लगा जाम अब जानलेवा साबित हो रहा है।

जाम में फंसे किसान ने तोड़ा दम

गारी पिपल्या निवासी 32 वर्षीय किसान संदीप पटेल को सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन मांगलिया रेलवे क्रॉसिंग रोड बंद होने के कारण उन्हें सिंगापुर टाउनशिप वाले वैकल्पिक रास्ते से ले जाया गया, जहां वे भारी ट्रैफिक में फंस गए। समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण संदीप की मौत हो गई।

रोजाना जाम में फंस रहे हजारों लोग

रोजाना इंदौर-देवास अप-डाउन करने वाली वंदना जोशी ने बताया, “घंटों जाम में फंसे रहते हैं, ना सुनवाई है, ना समाधान। पेट्रोल-डीजल बर्बाद हो रहा है, समय की बर्बादी अलग।” ट्रैफिक खुलवाने में जुटे निर्मल पटेल ने बताया कि कुछ लोग वापस लौटने की कोशिश में उलझ रहे हैं जिससे जाम और गहरा हो गया है।

स्थानीय नेताओं और लोगों का फूटा गुस्सा

जिला पंचायत सदस्य माखन पटेल ने कहा कि ब्रिज निर्माण में देरी के कारण वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। वहीं, किसान नेता हंसराज मंडलोई ने परिजनों को ₹50 लाख मुआवज़े और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर टोल टैक्स बंद करवाने की मांग की है।

टोल टैक्स और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल

अर्जुन बड़ौदा गांव से शुरू हुआ यह ट्रैफिक जाम 10-12 किलोमीटर तक फैल चुका है। टोल नाके के पास गाड़ियों की कतारें लगी हैं। डकाच्या से जयपुरिया कॉलेज की ओर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग भी जाम में फंसा हुआ है। स्थानीय व्यापारी संदीप पटेल ने सवाल उठाया कि जब सुविधाएं नहीं हैं तो टोल टैक्स क्यों वसूला जा रहा है?

प्रशासन की कोशिशें नाकाफी

इंदौर की 15वीं बटालियन से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है, लेकिन भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के सामने यह प्रयास भी विफल साबित हो रहे हैं। आमजन में भारी नाराज़गी है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here