📍 लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित डीएम कंपाउंड कॉलोनी के पास शनिवार शाम एक युवक ने कार के अंदर खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान ईशान गर्ग के रूप में हुई
युवक की पहचान 23/46, एफ ब्लॉक, राजाजीपुरम निवासी ईशान गर्ग (28) के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, राहगीरों ने गोली चलने की आवाज सुनकर सूचना दी। जब कार खोली गई तो फॉरेंसिक टीम को रिवॉल्वर उसकी अंगुली में फंसी मिली।

घटना की टाइमलाइन
पुलिस ने बताया कि कार शनिवार शाम करीब 6 बजे के आसपास वहां देखी गई थी। रात 11:45 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। माना जा रहा है कि युवक ने शाम को कार सड़क किनारे खड़ी की और खुद को गोली मार ली। घटना के समय कार स्टार्ट थी और भीतर से लॉक थी। पुलिस ने बताया कि कार नंबर यूपी 32 केई 8099 में ईशान का शव मिला है।
शव के पास मिला असलहा
पुलिस के मुताबिक, कार के भीतर चारों तरफ खून बिखरा था और शव के पास ही असलहा पड़ा था। पुलिस ने पिछली सीट भी जांची, लेकिन अंदर कोई दूसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था।
मौत पर गहराया संशय
युवक की मौत कैसे हुई, यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के हाथ में पिस्टल मिली है, जिससे अंदेशा है कि उसी हथियार से गोली चली। पुलिस अब जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
पुलिस का बयान
डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हजरतगंज में कार में बैठे एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंचकर टीम ने साक्ष्य जुटाए। गोली युवक के सिर में लगी थी। मौके से एक रिवॉल्वर, गोलियां और गन का लाइसेंस भी बरामद हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच जारी है।


