MP Election: PM मोदी ने कहा- जब गरीब कल्याण अन्न योजना पूरी हो जाएगी, तो हम 5 साल मुफ्त राशन की गारंटी देंगे

0
12
MP Election: PM मोदी ने कहा- जब गरीब कल्याण अन्न योजना पूरी हो जाएगी, तो हम 5 साल मुफ्त राशन की गारंटी देंगे
MP Election: PM मोदी ने कहा- जब गरीब कल्याण अन्न योजना पूरी हो जाएगी, तो हम 5 साल मुफ्त राशन की गारंटी देंगे

MP Election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सिवनी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधी दल कांग्रेस की जमकर आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान किए गए काम और अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बच्चे भूखे न सो जाएं इसके लिए मैं जागता रहता था। कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को हमने गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन देने की योजना चलाई। एमपी में करीब 5 करोड़ हमारे परिवारजन के घरों में ये मुफ्त राशन पहुंचा और उनका चूल्हा नहीं बुझा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वैसे तो यह योजना दिसंबर में पूरी हो रही है, लेकिन मैं गरीबी के दर्द को महसूस करता हूं। इसलिए दिसंबर में जब योजना पूरी होगी, मेरा निश्चय है कि आने वाले 5 वर्षों के लिए एकबार फिर से हम मुफ्त राशन की गारंटी देंगे। केंद्र सरकार इसपर लाखों करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।

सिवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे मध्य प्रदेश को सुशासन की निरंतरता चाहिए, हमारे मध्य प्रदेश को विकास की निरंतरता चाहिए और इसीलिए मध्य प्रदेश एक स्वर से कह रहा है- भाजपा है तो भरोसा है, भाजपा है तो विकास है…

बीजेपी सरकार में घोटाले नहीं होते-पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि कांग्रेस का हर घोटाला लाखों करोड़ का हुआ करता था। बीजेपी सरकार में घोटाले नहीं होते। हमनें गरीब के हक का जो पैसा बचाया है, वह गरीब के राशन पर खर्च हो रहा है। घोटालेबाज कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार में यही सबसे बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीते दशकों में भारत की आजादी का सारा श्रेय सिर्फ एक ही परिवार के नाम कर दिया। कांग्रेस के लिए अपने एक परिवार से बड़ा कोई है ही नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here