New Rajasthan CM : भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, पहली बार विधायक बने हैं बीजेपी नेता

0
35
New Rajasthan CM : भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, पहली बार विधायक बने हैं बीजेपी नेता
New Rajasthan CM : भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, पहली बार विधायक बने हैं बीजेपी नेता

Rajasthan New CM Name Announcement today: राजस्थान में बीजेपी किसे बनाएगी नया मुख्यमंत्री? क्या शिवराज सिंह चौहान की तरह ही वसुंधरा राजे को भी लगेगा झटका? क्या मध्य प्रदेश की तरह यहां भी कोई ऐसा नाम सामने आएगा, जिसके बारे में अब तक कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है? इन तमाम सवालों के जवाब अब से थोड़ी देर बाद जयपुर में शुरू होने जा रही बीजेपी विधायक दल की बैठक में मिल जाएंगे| बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के तीनों केंद्रीय पर्यवेक्षक जयपुर के पार्टी मुख्यालय में पहुंच चुके हैं और बैठक से पहले विधायकों के साथ तस्वीरें खिंचवाने का कार्यक्रम चल रहा है| इससे पहले राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे के बीच अलग से मुलाकात होने की भी खबर है| 

राजस्थान में किसे मिलेगा मौका?

फिलहाल सामने आने तक ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता को मौका देने और मध्य प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब राजस्थान में किसी दलित चेहरे को सामने ला सकता है| एक चर्चा यह भी है कि राजस्थान में किसी सवर्ण को भी मौका दिया जा सकता है| हालांकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पहले से बीजेपी के सवर्ण मुख्यमंत्री हैं, लिहाजा सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की दलील के हिसाब से राजस्थान में सवर्ण दावा कुछ कमजोर लग रहा है| हालांकि मध्य प्रदेश के फैसले के बाद अब तमाम लोग यह भी कह रहे हैं कि बीजेपी आलाकमान के मन में क्या है, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता| 

मुख्यमंत्री का नाम घोषित होने तक जारी रहेंगी अटकलें  

फिर भी जब तक नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं हो जाता, कयास तो लगाए जाते रहेंगे| राजनीतिक गलियारों में जिन नामों की चर्चा जोरों से हो रही है, उनमें गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव से लेकर अर्जुन राम मेघवाल तक के नाम शामिल हैं| और जब तक फैसला नहीं हो जाता, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara-Raje) का नाम भी पूरी तरह खारिज नहीं माना जा सकता| वसुंधरा राजे के साथ केंद्रीय नेतृत्व का तालमेल अच्छा नहीं होने की वजह से महिला दावेदार के तौर पर दिया कुमारी का नाम भी चर्चा में हैं| सीएम पद के संभावित दावेदारों में राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी चल रहा है| हालांकि सीपी जोशी खुद कह रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री पद की होड़ में शामिल नहीं हैं| 

पिछले कुछ दिनों के दौरान कई बीजेपी विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है| जिसे मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी के समर्थन और शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है| वसुंधरा राजे खुद भी दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुकी हैं| खबर यह भी आई कि वे गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलना चाहती थीं, लेकिन मुलाकात का वक्त नहीं मिल सका| 

शाम 4 बजे बीजेपी विधायकों की बैठक 

बहरहाल, जयपुर में राजस्थान बीजेपी के नवनियुक्त विधायकों की बैठक आज यानी मंगलवार 12 दिसंबर को शाम 4 बजे से होनी है| जिसके बाद इन सभी अटकलों के बीच वो चेहरा सामने आने की उम्मीद है, जिसे अगले 5 साल के लिए राजस्थान में सत्ता की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी| राजस्थान बीजेपी के महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने बताया कि जयपुर के पार्टी मुख्यालय में नए विधायकों की बैठक केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह की मौजूदगी में होगी| उनके अलावा दो और पर्यवेक्षक – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े भी बैठक में मौजूद रहेंगे| भजनलाल ने बताया कि सभी नव-निर्वाचित विधायकों को बैठक में अनिवार्य तौर पर मौजूद रहने को कहा गया है और नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान इस बैठक में ही किया जाएगा|

बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर हासिल किया बहुमत

राजस्थान में 25 नवंबर को राज्य की कुल 200 में से 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए (Rajasthan-election-2023), जिनमें बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया| एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव नहीं हो सका| बीजेपी ने इस विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर किसी का नाम सामने नहीं रखा था और पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा गया|

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here