निम्बला नाडा स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित

0
56

महत्वपूर्ण / सिवाना । क्षेत्र के राउप्रावि निम्बला नाडा ग्राम पंचायत मेली प्रांगण में मंगलवार को प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय का वार्षिकोत्सव, विदाई व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ । अध्यक्षता अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सन्तोष कुमार, सरपंच भेराराम चौधरी, देवाराम चौधरी व स्टेट अवार्डी केसाराम उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।

छात्राओं ने स्वागत गीत पेश करते हुए भारतीय व राजस्थानी और देशभक्ति से ओत प्रोत सामूहिक लोकगीत, नृत्य, कविताए व लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी। प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने कहा, गांव के विद्यालय से हमेशा ग्रामीणों का जुड़ाव रहे। इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष
विद्यालयो में ऐसे समारोह के आयोजन कर दानदाताओ व विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके सरकारी गांव के सरकारी कार्मिको समाजसेवियों का सम्मान किया जा सके।

इससे विद्यालय का विकास व सुगम शिक्षा प्राप्ति के आवश्यक संसाधन जुटाया जा सके जिससे आम लोगो का सरकारी स्कूलों से हमेशा जुड़ाव बना रहे। वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों की शिक्षा की प्रगति रिपोर्ट व कमियां की जानकारी ले सके । सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने कहा, जीवन के हर मोड़ पर सफलता प्राप्त करने की नींव शिक्षा है। शिक्षा के बिना जीवन में अपना हक प्राप्त करना संभव नही है । बच्चों को शिक्षित बनाएं तथा हमेशा गांव की स्कूल से अपना स्नेह प्यार बनाए रखें। सरपंच भेराराम चौधरी ने कहा, दानदाता हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में तनमन व धन से सहयोग करे ।

समय समय पर विद्यालयो की सार संभाल लेते रहे। प्रधानाचार्य वेनाराम ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दानदाता खंगाराराम चौधरी ने विद्यालय के लिए 70 सेट फर्नीचर व काजम खान ने स्मार्ट टीवी भेंट की । भगाराम, घेवरराम पुत्र झुंजाराम चौधरी ने आगुंतको को स्मृति चिन्ह भेंट किये। मंच संचालन समनाराम चौधरी ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here