पीएम मोदी आज करेंगे 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन

0
4
PM Modi will inaugurate 103 Amrit Bharat railway stations today
PM Modi will inaugurate 103 Amrit Bharat railway stations today

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजस्थान के बीकानेर से उद्घाटन समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। ये स्टेशन 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित हैं। इन स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है।

रेल मंत्रालय का बयान
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इन स्टेशनों की वास्तुकला स्थानीय संस्कृति को प्रतिबिंबित करती है और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

देशनोक रेलवे स्टेशन से शुरू होगा मेगा प्रोजेक्ट

बीकानेर के पास देशनोक स्टेशन से वर्चुअल उद्घाटन
रेल मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के नजदीक पाकिस्तान सीमा के पास स्थित देशनोक रेलवे स्टेशन से इस परियोजना की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा, देशभर के 102 अन्य स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया जाएगा। देशनोक स्टेशन को ABSS के तहत आधुनिक सुविधाओं से सजाया गया है।

बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को भी दिखाएंगे हरी झंडी

तीर्थयात्रियों के लिए विशेष महत्व
देशनोक स्टेशन करणी माता मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस स्टेशन की इमारत मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित है। प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन (21903) को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों का उद्घाटन

कर्नाटक के पांच स्टेशनों का विकास
कर्नाटक के गदग, धारवाड़, बागलकोट, मुनिराबाद और गोकाक रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया जाएगा, जिन पर कुल 90 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है।

नई रेल लाइनों का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी चुरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे और सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-देगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और सामदरी-बाड़मेर की इलेक्ट्रिक रेल लाइनों का राष्ट्र को समर्पण करेंगे।

अमृत भारत स्टेशन योजना में क्या मिलेगा खास?

आधुनिक सुविधाएं यात्रियों के लिए
इस योजना के तहत तैयार किए जा रहे स्टेशनों में बेहतर वेटिंग हॉल, हाई-टेक टिकट काउंटर, कैफेटेरिया, एस्केलेटर, लिफ्ट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, साफ-सुथरे टॉयलेट, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। हर स्टेशन की वास्तुकला स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी।

बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस के बारे में जानकारी

रूट और समय सारिणी
बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस (21903) सोमवार को रात 11:25 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और मंगलवार को रात 8:40 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (21904) बुधवार सुबह 8:50 बजे बीकानेर से चलेगी और गुरुवार सुबह 6:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

स्टेशन और कोच विवरण
ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें 18 थ्री-एसी, 2 टू-एसी, 2 सामान डिब्बे और 2 जनरल ब्रेक वैन शामिल हैं। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, साबरमती, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़, पाली मारवाड़, जोधपुर, मेता रोड, नागौर, नोखा और देशनोक स्टेशनों पर रुकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here