संत श्री तुलसारामजी महाराज का भव्य स्वागत

0
12
मंडी गोविंदगढ़ में धर्मगुरु संत श्री तुलसारामजी महाराज का भव्य स्वागत
मंडी गोविंदगढ़ में धर्मगुरु संत श्री तुलसारामजी महाराज का भव्य स्वागत

मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब)। राजपुरोहित समाज के धर्मगुरु ब्रह्मर्षि ब्रह्मस्वरूप सिद्धेश्वराचार्य परम पूज्य श्री तुलसारामजी महाराज के मंडी गोविंदगढ़ आगमन पर राजपुरोहित समाज और श्री ब्राह्मण सभा पंजाब की ओर से भव्य स्वागत किया गया। समाज के वरिष्ठजन, कार्यकर्ता और श्रद्धालु इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पूजन एवं स्वागत समारोह का आयोजन

धर्मगुरु श्री तुलसारामजी महाराज के पावन सान्निध्य में आयोजित विशेष समारोह में उन्हें श्रद्धा भाव से पूज्य स्थान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ब्राह्मण सभा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष पंडित देवीलाल पराशर ने की। समाज के अनेक गणमान्यजनों ने श्री महाराज का शाल, माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

श्रद्धा, एकता और सेवा का संदेश

इस अवसर पर महाराज श्री ने समाज को एकता, सेवा और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राजपुरोहित समाज की शक्ति उसकी संस्कृति, परंपरा और संगठन में निहित है। बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने इस प्रेरणादायक संदेश को आत्मसात करते हुए समाज की एकता को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

गणमान्य उपस्थित रहे

समारोह में श्रवण सिंह राजपुरोहित, मोहन सिंह राजपुरोहित, भगवान सिंह राजपुरोहित, हुकम सिंह राजपुरोहित, लूना सिंह, तेज सिंह, राहुल सिंह, सत्येंद्र सिंह, रमेश सिंह, बृज सिंह, भागीरथ सिंह, प्रकाश सिंह, संदीप कश्यप, संदीप पाटिल सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।यह आयोजन राजपुरोहित समाज की आस्था, आत्मबल और संगठनात्मक एकता का प्रतीक बना और समाज के भीतर नई ऊर्जा का संचार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here