सीरवी समाज ट्रस्ट में धर्मगुरु दीवान माधव सिंहजी का हुआ बंधावा

0
71
सीरवी समाज ट्रस्ट में धर्मगुरु दीवान माधव सिंहजी का हुआ बंधावा
सीरवी समाज ट्रस्ट में धर्मगुरु दीवान माधव सिंहजी का हुआ बंधावा

माचोहल्ली गेट में आयोजित सत्संग समारोह में हुआ स्वागत

बेंगलूरु. सीरवी समाज ट्रस्ट, माचोहल्ली गेट में आयोजित भजन संध्या और सत्संग समारोह में धर्मगुरु दीवान माधव सिंहजी का बंधावा किया गया। धर्मगुरु ने समाज की भूमि का निरीक्षण किया। कार्यकारिणी ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

क्षेत्रीय वडेर पदाधिकारियों का भी हुआ सम्मान

सीरवी समाज महासभा कर्नाटक के महासचिव अमरचंद सानपुरा, सुकंदकट्टे बडेर के अध्यक्ष इंद्रलाल सोलंकी सहित अन्य क्षेत्रीय वडेर पदाधिकारियों का भी अभिनंदन किया गया। बोलियों के कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रतापराम, सचिव वेनाराम राठौड़, चंदुलाल चोयल, ओमप्रकाश चोयल, सोहनलाल, महासभा के सहसचिव सेराराम आगलेचा, होसकोटे जोन के संयोजक ओमप्रकाश चोयल, होसकोटे बडेर के पूर्व सहसचिव हीराराम चोयल आदि मौजूद थे। संचालन रमेश सीरवी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here