शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले नंबर 1 इंडियन सेलेब, चुकाया इतने करोड़ रुपये का कर

0
1
शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले नंबर 1 इंडियन सेलेब, चुकाया इतने करोड़ रुपये का कर
शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले नंबर 1 इंडियन सेलेब, चुकाया इतने करोड़ रुपये का कर

बालीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। अभिनेता की पिछले साल बैक-टू-बैक तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। वहीं अब शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बन गए हैं। इस मामले में बालीवुड के बादशाह ने सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी पछाड़ दिया है। दरअसल फाच्र्यूून इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 92 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है। इस लिस्ट में तमिल अभिनेता विजय दूसरे स्थान पर रहे। अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने 80 करोड़ रुपए का कर चुकाया। टॉप-5 इंडियन टैक्स पेयर इंडियन सेलेब्रिटी में सलमान खान का भी नाम शामिल है। बालीवुड के भाईजान ने 75 करोड़ रुपए का इन्कम टैक्स कर चुकाया है, वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। ऐसे में शाहरुख खान सिनेमा जगत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बन गए हैं। खास बात यह है कि लिस्ट में कॉमेडियन कपिल शर्मा का स्थान आमिर खान, करीना कपूर और कैटरीना कैफ जैसे बड़े नामों से भी ऊपर है। कपिल शर्मा 26 करोड़ का इनकम टैक्स भरने के साथ टेलीविजन की सबसे बड़ी हस्ती बन गए हैं। कपिल आज एक शानदार लाइफ जीते हैं और कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए है।

शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले नंबर 1 इंडियन सेलेब, चुकाया इतने करोड़ रुपये का कर

अक्षय कुमार टॉप-20 से बाहर हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं किस सेलेब ने कितना टैक्स चुकाया है। देखिए टॉप 15 की लिस्ट-

शाहरुख खान92 करोड़
थलापति विजय80 करोड़
सलमान खान75 करोड़
अमिताभ बच्चन71 करोड़
विराट कोहली66 करोड़
अजय देवगन42 करोड़
महेंद्र सिंह धोनी38 करोड़
रणबीर कपूर36 करोड़
सचिन तेंदुलकर28 करोड़
ऋतिक रोशन28 करोड़
कपिल शर्मा26 करोड़
सौरव गांगुली23 करोड़
करीना कपूर20 करोड़
शाहिद कपूर18 करोड़
मोहनलाल18 करोड़

एक साल में बढ़ी 1000 करोड़ नेटवर्थ

आपको बता दें कि हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी की गई थी, जिसमें शाहरुख खान ने भारत के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाई थी। इस लिस्ट की मानें तो एक्टर की नेटवर्थ में एक साल में 1000 करोड़ का इजाफा देखा गया। फोर्ब्स की 2023 की रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल एक्टर की नेटवर्थ 6300 करोड़ थी।वहीं, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक शाहरुख की नेटवर्थ 7,300 करोड़ हो गई है।

2023 में किया था दो हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस

इतना ही नहीं, साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी लकी साबित हुआ था। इस साल एक्टर की तीन फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया था। उनकी तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो एक साल में एक्टर की तीनों फिल्मों ने दो हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। उनकी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थी। बहरहाल, अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास ‘किंग’ और ‘पठान 2’ जैसी फिल्में भी हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here