पनामा/नई दिल्ली। भारत का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की आतंकवाद समर्थक नीतियों को उजागर करने के लिए वैश्विक यात्रा कर रहा है। इसी क्रम में पनामा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तान को सीधा संदेश देते हुए कहा कि अब भारत ‘दूसरा गाल आगे’ नहीं करेगा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान की पोल
पनामा में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक संदर्भ का हवाला देते हुए शशि थरूर ने कहा, “हमारा मानना है कि जब पनामा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान में शामिल हुआ, तो उसने कहा कि ऐसे अपराधों के अपराधियों को पकड़ना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन देशों को भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए जो उन्हें सुरक्षित पनाह, समर्थन और वित्त प्रदान करते हैं। मुझे लगता है कि यह संदेश हमारे पड़ोसी को बहुत स्पष्ट रूप से जाना चाहिए था; यह एक ऐसा संदेश है जिसके पीछे दुनिया खड़ी है।”
पाक सेना के कुत्सित उद्देश्य उजागर
शशि थरूर ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए कहा, “यह आतंकवादी कार्रवाई उन कुटिल उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की गई थी, जो दुर्भाग्य से केवल पाकिस्तानी सेना ही हमारे देश को कमजोर करने, कश्मीरी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए करना चाहती है, जो पर्यटन के कारण फल-फूल रही थी। मुझे मेरे मित्र, वाशिंगटन में भारतीय राजदूत ने बताया कि कश्मीर के पहलगाम में कोलोराडो के एस्पेन की तुलना में अधिक पर्यटक थे।”
गांधी का देश अब खामोश नहीं रहेगा
पनामा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर ने दो टूक कहा, “महात्मा गांधी ने हमें यह सिखाया है कि हमें हमेशा अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना चाहिए। हमें उन मूल्यों के लिए खड़ा होना चाहिए जिन पर हम विश्वास करते हैं। हमें डर से आजादी चाहिए — और यही डर से आजादी हमें उन दुष्टों के खिलाफ खड़ा करती है, जिन्हें दुनिया आतंकवादी कहती है। जो लोग मानते हैं कि हमारे देश में आकर मासूमों को मारकर भाग सकते हैं, वे गलतफहमी में हैं। अब यह देश दूसरा गाल आगे नहीं करेगा, हम जवाब देंगे।”
ऑपरेशन सिंदूर पर भावुक संदेश
एक दिन पहले थरूर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जरूरी बताते हुए कहा था, “हमारे प्रधानमंत्री ने एकदम साफ कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर जरूरी है, क्योंकि ये आतंकवादी आए और 26 महिलाओं के सिर से सिंदूर मिटाकर, उनके पति और पिता छीनकर चले गए। कुछ महिलाएं रो रही थीं कि उन्हें भी मार दिया जाए, लेकिन आतंकियों ने कहा कि नहीं, जाओ और बताओ कि तुम्हारे साथ क्या हुआ।”
पाक सेना को अंतिम संस्कार पर घेरा
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार को लेकर भी थरूर ने पाकिस्तान की सेना पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह ऐसी बात नहीं है जिसे कोई भी स्वाभिमानी देश स्वीकार करेगा। यहां तक कि महात्मा गांधी की धरती भी ऐसा होने पर दूसरा गाल नहीं आगे करेगी। हम जवाब देंगे।”