सीरवी समाज ने संत प्रकाश दासजी का किया सम्मान

0
9
सीरवी समाज ने संत प्रकाश दासजी का किया सम्मान
सीरवी समाज ने संत प्रकाश दासजी का किया सम्मान

बेंगलूरु :  सीरवी समाज ट्रस्ट, कर्नाटक, बलेपेट वडेर में चातुर्मास विराजित संत शीतल राजाराम के प्रवचन के दौरान राजस्थान से आए संत प्रकाश दास के सान्निध्य में गौसेवार्थ भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। श्रद्धालुओं ने गौसेवार्थ राशि भेंट की। बलेपेट वडेर की ओर से संत प्रकाश दास का सम्मान किया गया।

संस्था के अध्यक्ष हरिराम गेहलोत ने कहा कि शनिवार को कथा वाचक संत शीतल राजाराम का विदाई समारोह आयोजित होगा। सह-सचिव भंवरलाल गेहलोत ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अन्नाराम परिहार, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मणराम पंवार, शेषाराम भायल, राजूराम बर्फा, गोपाल सैणचा, पूर्व सचिव ओमप्रकाश बर्फा, सेवा संघ अध्यक्ष राजूराम बर्फा, मांगीलाल चोयल एवं महिला मंडल आदि मौजूद रहे।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here