सीरवी महासभा कर्नाटक का महाधिवेशन सम्पन्न

0
10
सीरवी महासभा कर्नाटक का महाधिवेशन सम्पन्न
सीरवी महासभा कर्नाटक का महाधिवेशन सम्पन्न

बेंगलूरू : सीरवी समाज महासभा कर्नाटक प्रांत का महाधिवेशन धर्मगुरू दीवान माधवसिंह के सान्निध्य में रविवार को सीरवी समाज आनेकल बडेर में आयोजित किया गया। धर्मगुरू दीवान माधवसिंह व अतिथियों ने आईमाता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व आरती के साथ महाधिवेशन की शुरुआत की।

क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति

एक दिवसीय महाधिवेशन में बेंगलूरू और कर्नाटक राज्य के क्षेत्रीय वडेरों, महासभा के पदाधिकारियों और समाज के पेशेवरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। महासभा के महासचिव अमरचंद सानपुरा ने अतिथियों का स्वागत किया।

‘मेरा बडेर’ वेबसाइट का उद्घाटन

इस अवसर पर मांआईजी सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गौतम मुलेवा और सह-निदेशक रघुवीर भायल ने ‘मेरा बडेर’ नामक वेबसाइट का उद्घाटन धर्मगुरू दीवान माधवसिंह के कर कमलों से कराया। गौतम मुलेवा ने My Bader App की जानकारी दी और बताया कि इसके माध्यम से समाज की सभी संस्थाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर

महासभा के महासचिव अमरचंद सानपुरा ने कहा कि समाज के पेशेवर युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की योजना बनाई जाएगी। साथ ही प्रवासी सीरवी समाज की जनगणना भी की जाएगी। उन्होंने शिक्षा को समाज की आर्थिक और सामाजिक उन्नति का आधार बताते हुए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पर बल दिया। महासभा स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की दिशा में भी काम करेगी।

सहयोग प्रस्ताव और भावी योजनाएं

महासभा ने प्रत्येक प्रतिष्ठान से प्रति वर्ष 300 रुपये सहयोग देने और महासभा ट्रस्ट का सदस्य बनने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही समाज के लिए एक ज़मीन खरीदकर वहां भवन और छात्रावास निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। पूर्व अध्यक्ष वीरमराम सोलंकी ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग से आगे आकर नई दिशा देने का आह्वान किया।

बाल संस्कार और योग शिविर का आयोजन

वक्ताओं ने सभी वडेरों में बाल संस्कार शिविर, स्वास्थ्य और योग शिविर के आयोजन की आवश्यकता बताई। समाज प्रतिनिधियों ने सुदृढ़ समाज निर्माण की दिशा में संगठित प्रयासों पर जोर दिया और कहा कि आने वाली पीढ़ी को बुजुर्गों के साथ आगे बढ़ाना चाहिए।

वरघोड़ा और भजन संध्या का आयोजन

इससे पूर्व सुबह धर्मगुरू दीवान माधवसिंह के स्वागत में वरघोड़ा निकाला गया, जिसमें महिलाओं ने मंगल गीत गाए। पूर्व संध्या को भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने भक्तिमय प्रस्तुतियां दीं।

प्रमुख पदाधिकारी और संचालन

महासभा के कोषाध्यक्ष पोकरराम राठौड़, उपाध्यक्ष थानाराम गहलोत, कैलाश बर्फा, सहसचिव सेराराम आगलेचा, भुण्डाराम हाम्बड़, सहकोषाध्यक्ष भंवरलाल गहलोत, मीडिया प्रभारी गोरधनलाल बर्फा, होसकोटे जोन के संयोजक ओमप्रकाश चोयल, पूर्व अध्यक्ष वीरमराम सोलंकी, आनेकल बडेर के अध्यक्ष बालूराम गहलोत, उपाध्यक्ष ढगलाराम बर्फा, सचिव रतनलाल भायल, सहसचिव मुकनाराम आगलेचा, कोषाध्यक्ष चौथाराम गहलोत, सहकोषाध्यक्ष बाबूलाल बर्फा व अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, महिला मंडल और नवयुवक मंडल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन मोहन सीरवी ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here