शॉर्ट सर्किट से लगी आग, समय रहते टली बड़ी दुर्घटना
जयपुर। राजधानी के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल की इमरजेंसी विंग में बने ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में शुक्रवार सुबह आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण सर्जिकल डिपार्टमेंट की ओटी के पैनल बोर्ड में आग लगी। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और जिस स्थान पर आग लगी, वहां उस समय न कोई मरीज था और न ही स्टाफ मौजूद था।
बिजली सप्लाई बंद कर रोक दी गई आग
घटना के बाद ऑपरेशन थिएटर का काम करीब आधे घंटे तक बंद रखना पड़ा। सूचना मिलते ही अस्पताल के इलेक्ट्रिशियन मौके पर पहुंचे और शॉर्ट सर्किट वाले पैनल बोर्ड की मरम्मत की गई। इसके बाद ओटी का काम सामान्य रूप से शुरू कर दिया गया।
स्टाफ के मुताबिक पैनल बोर्ड में अचानक स्पार्किंग के बाद धुआं भर गया था। धुआं उठते ही वहां मौजूद गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत बिजली की सप्लाई बंद कर दी। इससे आग ज्यादा फैल नहीं सकी और अपने आप ही बुझ गई। इस दौरान ओटी के बाहर दो मरीज मौजूद थे।
अस्पताल प्रबंधन ने कहा – अब स्थिति सामान्य
हालांकि आग लगने की इस घटना से कुछ देर के लिए अस्पताल स्टाफ और मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, लेकिन स्थिति पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अब ओटी पूरी तरह सुरक्षित है और सभी ऑपरेशन सामान्य रूप से जारी हैं।