नागिन ने एक घंटे में लिया नाग की मौत का बदला, पानी भी नहीं मांग सका युवक, डसते ही मौत

0
90
नागिन ने एक घंटे में लिया नाग की मौत का बदला, पानी भी नहीं मांग सका युवक, डसते ही मौत
नागिन ने एक घंटे में लिया नाग की मौत का बदला, पानी भी नहीं मांग सका युवक, डसते ही मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। बरेली के कैंट थाना इलाके में खेत में पुआल को इकट्ठा कर रहे युवक ने वहां निकले एक नाग को मार दिया। इसी के ठीक एक घंटे बाद ही नागिन ने उसे डस लिया। जिससे युवक की भी मौत हो गई। युवक का नाम गोविंद बताया जा रहा जिसकी उम्र 32 साल थी। सुनने में फिल्मी लग रहा ये पूरा वाक्या सत्य घटना है। गांव के लोगों ने बताया कि युवक खेत में पुआल इकट्ठा कर रहा था उसी वक्त एक नाग झाड़ियों में से बाहर निकल आ गया। जिसे देखकर युवक सहम गया और उसने लाठी से नाग पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं इसी के बाद जब युवक घर जाकर खाना खाके दोबार खेत में धान काटने आया तब उसे नागिन ने डस लिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

खेत मालिक ने बताई आंखो देखी

घटना स्थल पर मौजूद खेत के मालिक अतुल सिंह ने भी इस पूरे वाक्ये पर कहा कि जब गोविंद दोबारा खेत आया तब नाग के शव के पास बैठी नागिन ने उसे डस लिया। जिसके बाद चिल्लाकर गोविंद पीछे गिर गया। उसे काटने के बाद नागिन खेत में चली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here