रानी में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, छह गंभीर घायल

0
201
Two cars collided head-on in Rani, one dead, six seriously injured
Two cars collided head-on in Rani, one dead, six seriously injured

रानी। रानी थानांतर्गत नाडोल-विगरला सड़क मार्ग पर आज दोपहर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

रानी थानाधिकारी पन्ना लाल प्रजापत के अनुसार, रूपसिंह पुत्र हबताराम, निवासी जालोर उम्र 50 साल, राजू सिंह पुत्र प्रकाश सिंह, निवासी शंखवाली जालोर उम्र 40 साल, और कूका राम पुत्र किस्तूरचद मीणा, निवासी गुडा एंदला उम्र 60 साल धार्मिक कार्य की आमंत्रण पत्रिका देने के लिए रानी से नाडोल की ओर जा रहे थे। वहीं, विरमराम पुत्र मगाजी माली निवासी नाडोल उम्र 60 साल, युद्धवीर सिंह पुत्र यशपाल सिंह गुडा केसर सिंह उम्र 15 साल, अक्षिता पुत्री यशपाल सिंह गुडा केसर सिंह उम्र 12 साल, तथा देवी कंवर पत्नी यशपाल सिंह गुडा केसर सिंह उम्र 29 साल गुडा केसर सिंह से रानी की ओर आ रहे थे।

नाडोल-विगरला सड़क मार्ग पर हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में रूपसिंह की रानी सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। सभी घायलों को रानी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पाली रेफर कर दिया गया। हादसे में तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही समाजसेवी डालचंद मेवाड़ा, विकास अधिकारी नारायण सिंह राजपुरोहित, पीएस सेवा समिति अध्यक्ष हरी सिंह चौहान और जालम सिंह विगरला मौके पर पहुंचे और घायलों के उपचार में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here