राज्यपाल गहलोत ने किया पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत
बेंगलुरु: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु आज एचएएल हवाई अड्डा, बेंगलुरु पहुंचे। उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एम.सी. सुधाकर, पूर्व विधान परिषद सदस्य डी.एस. वीरैया, मुख्य सचिव डॉ. शालिनी रजनीश, कर्नाटक पुलिस महानिदेशक डॉ. एम.ए. सलीम, बेंगलुरु पुलिस आयुक्त सीमंत कुमार सिंह, और बेंगलुरु जिलाधिकारी जगदीश जी उपस्थित रहे। उपराष्ट्रपति की इस यात्रा के माध्यम से राजधानी में कई शैक्षणिक और प्रशासनिक चर्चाओं की संभावना जताई जा रही है।

