अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर आई सामने, मोहक मुस्कान, आलौकिक रूप देख भावुक हुए लोग, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे शृंगार के साथ अद्भुत लग रहे हैं प्रभु श्रीराम

0
16
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर आई सामने, मोहक मुस्कान, आलौकिक रूप देख भावुक हुए लोग, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे शृंगार के साथ अद्भुत लग रहे हैं प्रभु श्रीराम
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली तस्वीर आई सामने, मोहक मुस्कान, आलौकिक रूप देख भावुक हुए लोग, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे शृंगार के साथ अद्भुत लग रहे हैं प्रभु श्रीराम

Ayodhyan Ram Mandir Time :  अयोध्या के राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। भगवान राम विराजमान हो गए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के आयोजन 16 जनवरी से ही शुरू हो गए थे। मुख्य प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अयोध्या के राम मंदिर के गर्भग्रह में आज संपन्न हुई। नरेंद्र मोदी इस पूजा में प्रमुख यजमान रहे। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए बहुत ही शुभ अभिजीत मुहूर्त चुना गया था। आज दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक अभिजीत मुहूर्त था। यह मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड का था। प्राण प्रतिष्ठा प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रभु श्री राम की मूर्ति की आंखों पर बंधा पीला कपड़ा खुल गया है। इसके बाद सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। 

रामलला के दर्शनों का सदियों का इंतजार आज आखिर समाप्त हो गया। जैसे ही भक्तों ने रामलला की पहली छवि देखी तो ऐसी खुशी हुई कि कई लोगों की आंखों से आंसू बह निकले। प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ में कमल का फूल लेकर पूजन किया। प्रधानमंत्री ने रामलला की आंखों से पट्टी खोली।

रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं और हाथों में धनुष बाण धारण किए हुए हैं। रामलला ने सोने का कवच कुंडल, करधन माला धारण की हुई है। रत्न जड़ित मुकुट का वजन करीब 5 किलो बताया जा रहा है। रामलला के मुकुट में नौ रत्न सुशोभित हैं और गले में सुंदर रत्नों की माला है। भगवान रामलला की कमरबंद भी सोने से बना है। रामलला के आभूषणों में रत्न, मोती, हीरे शामिल हैं।  

बालकांड रमचरितमानस में जैसी रामलला का जैसा वर्णन किया गया है, वैसी ही रामलला सुशोभित हो रहे हैं। रामलला के चरणों में वज्र, ध्वजा और अंकुश के चिन्ह शोभित हैं। कमर में करधनी और पेट पर त्रिवली हैं। रामलला की विशाल भुजाएं आभूषणों से सुशोभित हैं। रामलला की छाती पर बाघ के नख की बहुत ही निराली छटा है। छाती पर रत्नों से युक्त मणियों के हार की शोभा है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई। पूरा देश राममय नजर आ रहा है। पूरी अयोध्या आलौकिक और भव्य हो गई है। 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु, मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत जैसी हस्तियां शामिल हुईं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here