आंजना कलबी गैर नवयुवक मंडल सिवांची पट्टी बेंगलुरु का होली स्नेह मिलान संम्पन्न

0
50

रविवार दिनांक 12 मार्च को फूलों की नगरी बेंगलुरु में श्री राजारामजी महाराज आंजना कलबी गैर नवयुवक मंडल सिवांची पट्टी बेंगलुरु द्वारा भिक्षु धाम अङकमारनहल्ली में एक विशाल भूभाग पर सभी सुविधाओं से पूर्ण होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया, स्नेह मिलन समारोह के दौरान उपस्थित सभी ने एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए फाग गीतों, डांडीया गैर, और चंग की थाप पर थिरकते नजर आए।

युवाओं ने जोश के साथ संस्कृती का अनोखा उदाहरण पेश कीया। आयोजन मे आंजणा समाज बैंगलोर के अध्यक्ष श्रीमान नाथूराम फक, भाजपा कर्नाटक प्रदेश के प्रवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमान रमेश कोटङा, आस पङोस के गाॅव, शहरो से पधारे हुए अतिथि एवं सिवांची पट्टी के समस्त गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here