एक शाम गुरुवर खेतेश्वर दाता के नाम भव्य भजन संध्या हुआ आयोजन

0
28

बेंगलुरू :राजपुरोहित समाज कर्नाटक भवन में गुरू पूर्णिमा के दिन जागरण कियाl बालकदास मुनि महाराज उन्दरा चौराया आश्रम रोहिट पाली ने खेतेश्वर गुरू महाराज की आरती उतारीl उसके बाद भजन गायक रतनसिंह राजपुरोहित, हेमंत जोशी ने मधुर राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार नारायणसिंह, कल्याणसिंह, ललितसिंह, अरविंदसिंह, बॉबीसिंह, संकेतसिंह, मानवसिंह राजपुरोहित परिवार थे l

जागरण में महेन्द्रसिंह राजपुरोहित, राजेश सिंह बनूर, ढगलसिंह, महेंद्रसिंह (पिंटू), कानसिंह धरमधारी, दलपतसिंह, प्रवीण, किरणसिंह, जयसिंह, सज्जनसिंह, जीवनसिंह, राजूसिंह, राजूसिंह तुमकुर उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष नारायणसिंह तालुकिया ने स्वागत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here