कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में वीरवार सुबह एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मार दी जिससे कार में सवार 12 लोगों की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना चिक्कबाल्लापुर शहर के जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में हुई।
कर्नाटक के चिकबल्लापुर इलाके में एक भयानक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. हादसा किकबल्लापुर में चित्रावती के पास नेशनल हाइवे 44 पर पेश आया. एक तेज रफ्तार टाटा सूमो सीमेंट बल्कर से टकरा गई और हादसा हो गया. मारे गए सभी लोग टाटा सूमों में रवार थे.सूत्रों ने बताया कि एसयूवी बागेपल्ली से चिक्कबाल्लापुर जा रही थी तभी चालक ने सड़क पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी जिससे चार महिलाओं समेत 12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका एक नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे में मरने वालों की डीटेल अभी नहीं आ पाई है. हादसा तब पेश आया जब कुछ लोग आंध्र प्रदेश से बेंगलुरु की तरफ जा रहे थे. हादसे में 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस सभी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.हादसा होने के बाद इलाके लोगों ने बचाव काम शुरू किया. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
दशहरे का जश्न मनाकर लौट रहे 4 लोगों ने गंवाई जान
इससे पहले ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में बुधवार तड़के दशहरे का जश्न मनाकर लौट रहे लोगों की बाइकें एक-दूसरे से टकरा गईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। खरियार के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अरूप अभिषेक बेहरा कहा कि यह दुर्घटना पश्चिमी ओडिशा जिले के राजपुर के पास बीजू एक्सप्रेसवे पर देर रात डेढ से दो बजे के बीच हुई।