नारायण लाल सैणचा
पाली : अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि देसुरी थाना क्षेत्र के ढालोप गांव में प्लांट विवाद को लेकर परिवार पर जानलेवा हमला करने की घटना के 45 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। इस घटना के विरोध में आज अखिल भारतीय सीरीव समाज ने पाली संभाग मुख्यालय पर महाआक्रोश रैली निकाल कर कलेक्टर का 3 घण्टे तक गैराव किया। और आरोपियों को जल्द पकड़ने एवं देसुरी थाने के पुलिस प्रशासन के अधिकारी जो आरोपियों के साथ मिले हुए थे उनको लाईन हाजिर करवाने की मांग की एवं अपराधियों के खिलाफ उनके घर एवं अवैध जमीन को कुड़क एवं बुल्डोजर चलाकर जमीन दोश करने की मांग रखी गई।
इस पर कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधिक्षक ने इन 2 मांगो को स्वीकार करते हुए देसुरी थाने के 2 ए.एस.आई, 1 हैड कॉन्स्टेबल को लाईन हाजिर होने का आदेश दिया। कलेक्टर साहब ने 1 टीम घटीत की जिसमें देसुरी एस.डी. एम, देसुरी तहसीलदार, देसुरी बी.डी.ओ एवं पटवारी को 3 दिन के भीतर अपराधि पुष्पेन्द्रसिंह एवं जयपालसिंह की सम्पूर्ण सम्पति की जांच कर अवेद सम्पति को बुल्डोजर से जमीन दोश करने का आदेश दिया। इस आदेश को मानते हुए सम्पूर्ण सीरवी समाज ने कलेक्टर साहब को कहां कि अगर कोई कार्यवाही नही हुई तो सीरवी समाज चुप नहीं बैठेगा। कलेक्टर साहब ने कहा कार्यवाही करने का पूर्ण रूप से कार्यवाही करवाने का आदेश देता हूं।

धरने में सम्पूर्ण सीरवी समाज पाली शहर, बिलाड़ा परगणा, जैतारण परगणा, सोजत पूर्व एवं पश्चिम परगणा, मारवाड़ परगणा, देसुरी परगणा, बाली परगणा, सुमेरपुर परगणा, रानी परगणा, रोहिट परगणा, पाली ग्रामीण, परगणा, जोधपुर परगणा, राजसमंद परगणा, रायपुर परगणा, गुजरात, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गोवा, दिल्ली आदि जगह से समाज के प्रबोद नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, नवयुवक मण्डल, महिला मण्डल व अन्य छत्तीस कौम समाज का इस धरना प्रदर्शन में सहयोग रहा।
आन्दोलन को सफल बनाने में श्री पी.पी. चौधरी सांसद एवं अखिल भारतीय सीरवी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेश चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष सीरवी युवा परिषद् , प्रकाश सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष, सीरवी युवा परिषद्, भंवर चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, रमेश करणवा, बाबुलाल चौधरी ढालोप पूर्व सरपंच, जसाराम राठौड़ एम.एल.ए प्रत्याक्षी, मारवाड़, भूराराम सीरवी बूसी, रमेश चौधरी पाटवा, अशोक सीरवी बिलाड़ा, रूपसिंह चौधरी बिलाड़ा चैयरमेन, भरत चौधरी बाली चैयरमेन, इन्दु चौधरी पूर्व चैयरमेन बाली, फुआराम सीरवी पूर्वप्रधान, बाबुलाल चौधरी अटबड़ा, भंवरलाल सेणचा बगड़ी अमराराम राठौड़, दिनेश परिहार, भीमाराम सीरवी, दिनेश चौधरी सिवास, राजाराम सीरवी सरपंच डायलाना, प्रकाश चौधरी सरपंच, गुड़ालास, रतन फौजी बगड़ी नगर, जयेश सीरवी, रणजीत चौधरी, किशनपुरा, नारायणलाल सीरवी, पेमाराम काग, डिम्पल सीरवी, हरिश सीरवी, दलपत चौधरी, सरपंच मण्डला, कानाराम सरपंच गजनीपुरा, एवं सीरवी समाज के गणमान्य लोग इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।