बेंगलोर: बाबा रामदेव भक्त मंडल नेलमंगला से बाबा रामदेवजी धाम देवरचिकनहली तक पैंतालीस किलोमीटर भव्य पैदल यात्रा का हुआ आयोजन। नेलमंगला से देवरचिकनहली तक भव्य दिवतीय वार्षिक पैदल यात्रा का आयोजन हुआ। आज शाम को होगा एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम भजन संधया।

मंगलवार सुबह नेलमंगला से संघ गाजे बजे के साथ पैदल यात्रा कर देवरचिकनहली पहुंचे। बुधवार शाम को वासुदेव कुटीर में भजन संध्या का आयोजन एवं प्रसादी का आयोजन रखा गया। वही आयोजन कर्ता बोस ग्रुप नेलमंगला ने बताया की इस भजन संध्या में स्थानीय लोक कलाकारों के साथ ही सुप्रसिद्ध भजन कलाकार भी बाबा के शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।