‘भंगारलेणो है थ्हारे’ वायरल वीडियो वाले वृद्ध की मौत, सोशल मीडिया के दुरुपयोग की बलि चढ़ा बुजुर्ग ! देर शाम पेड़ पर लटका मिला शव

0
62
‘भंगारलेणो है थ्हारे’ वायरल वीडियो वाले वृद्ध की मौत, सोशल मीडिया के दुरुपयोग की बलि चढ़ा बुजुर्ग ! देर शाम पेड़ पर लटका मिला शव
‘भंगारलेणो है थ्हारे’ वायरल वीडियो वाले वृद्ध की मौत, सोशल मीडिया के दुरुपयोग की बलि चढ़ा बुजुर्ग ! देर शाम पेड़ पर लटका मिला शव

राजस्थान के जोधपुर-फलोदी स्टेट हाइवे पर लोहावट कस्बे में गेंगहट के पास रविवार रात एक वृद्ध ने पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया।लोहावट थाने के एएसआई शैतानाराम पंवार ने बताया कि रात आठ बजे गेंगहट के पास पेड़ पर एक वृद्ध का शव लटका होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को अंदेशा है कि वृद्ध ने आत्महत्या की है। पास ही उसकी एक रेहड़ी भी खड़ी मिली। जिसमें कुछ पुराना सामान है। मृतक के पास बाड़मेर के चौहटन निवासी प्रतापराम पुत्र केसराराम प्रजापत के दस्तावेज मिले। उसकी जेब से मंदिर व गौशाला की कुछ रसीदें और साढ़े तीन चार हजार रुपए भी मिले है। जिसके आधार पर देर रात तक पुलिस पहचान कर उसके परिजन से सम्पर्क करने का प्रयास कर रही है। अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है। काफी टाइम से आज के जमाने की इंस्टाग्राम की दुनिया में व्यीवर्स के चक्कर में लोगो के वीडियो बनाने को लेकर बहुत परेशानी जेल रहे थे। आज शाम 6 बजे मनोहर चैराहा पर भी वीडियो बना रहे युवको के पीछे भागते नजर आ रहे थे।क्या उन लड़कों को नींद आ जाएगी क्या उनको जिंदगी भर पछतावा नहीं होगा क्योंकि उनकी ही गलती से इस अपनी लीला समाप्त हुई है ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रखे हैं वृद्ध के वीडियो

पुलिस के अनुसार मृतक का कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें विदेशी महिला व युवक, वृद्ध को की रेहड़ी को मिट्टी से धकेलकर निकालने में मदद करने, रेहड़ी को धक्का लगाने व पानी पिलाने की मनुहार करते हैं, लेकिन वृद्ध इससे गुस्सा हो जाता है। फिर वह कहता है कि भंगार लेवणों थ्हारे…उसके साथ थोड़ी सी चलते हुए बातचीत का वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इसके बाद जहां से वृद्ध रेहड़ी लेकर निकलता तो आस-पास के लोग उसे भंगार लेहणो है थ्हारे, कहकर खिल्ली उड़ाते थे। वृद्ध के लोहावट कस्बे में आने पर कुछ लोगों के खिल्ली उड़ाने की बात भी सामने आई है। सोशल मीडिया ट्रोलिंग आत्हत्या करने की बड़ी वजह मानी जा रही है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here