वरतूर बडेर मै भैल दीवान का बधावा

0
127


सीरवी समाज वरतूर ट्रस्ट बंगलौर कर्नाटक बडेर भवन मै आईमाताजी भेल के साथ दीवान माधवसिंह जी का बधावा किया गया। इस अवसर पर बिलाङा से पधारे मेहमानो के साथ क्षेत्रीय बडेर से पधारे अध्यक्षो सचिवो का का स्वागत संस्था के कार्यकारिणी सदस्यो द्वारा माला साफा से किया गया इस मौके पर नवयुवक मंडल, महिला मंडल ने भी अपनी भूमिका निभाई और दीवान साहब ने समाज को माताजी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

राजस्थान में रह रहे अपने अपने माता पिता को खुश रखना और सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करना प्रथम काम पर ध्यान आकर्षित कराया कर्म भूमी के साथ जन्म भूमी को प्राथमिकता देना समय की जरूरत बताया। समारोह सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अध्यक्ष भुण्डाराम राठौङ, सचिव ज्ञानाराम सातपुरा ने आभार व्यक्त किया संचालन माँगीलाल बर्फा एवम कैलाश बर्फा ने किया।

mahatvapoorna
Author: mahatvapoorna

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here