बेंगलूरु : कर्नाटक वॉलीबाल फेडरेशन की ओर से महावीर स्पोर्ट्स क्लब, चिकपेट बेंगलूरु ओर से वॉलीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में करीब 28 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता टीम एकता स्पोर्ट्स क्लब राममूर्ति नगर रही। उपविजेता का खिताब हाउसिंग बोर्ड स्पोर्ट्स क्लब के नाम रहा।
मैन ऑफ द सीरिज प्रेमा राम सीरवी, मैन ऑफ द मैच अबाराम सीरवी, बेस्ट अटैकर माधुराम सीरवी, बेस्ट सेन्टर राकेश सिंह राजपुरोहित, बेस्ट सर्विस विनोद सिंह राजपुरोहित, बेस्ट नेटर विजय, अमेजिंग प्लेयर प्रवीण कुमार रहे। बोर्ड मेम्बर महेंद्र जैन, विकास देवासी, चुन्नीलाल, नरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।