सीरवी समाज टी दासरहल्ली में आई माता भेल रथ का बाधवा व होली पर्व मनाया।

0
141

सीरवी समाज टी दासरहल्ली बैंगलोर में आई माता भेल रथ का बाधवा बड़ी धूमधाम से किया गया। भेल बाधवा उदाराम पंवार परिवार ने लिया। वही इस अवसर पर महाप्रसादी एम.एस. पाल्य मार्केट ग्रुप की ओर से की गई। भेल का बाधवा के मोके पर गाजे बाजे व गैरनृत्य से बड़ी धूमधाम से किया गया। मधुर भजनो की प्रस्तुति श्रवण माली व राजूराम चोयल & पार्टी द्वारा दी गई। वही इस मोके पर अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष धर्मीचंदजी सोलंकी व सचिव उदारामजी पंवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र सानपुरा द्वारा किया गया। इस धार्मिक अवसर पर महाप्रसादी की व्यवस्था नवयुवक मण्डल और महिला मण्डल द्वारा की गई।

वही होली दहन व धुलेड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गय। इस धार्मिक कार्यक्रम पर समस्त कार्यकारिणी व नवयुवक मण्डल ,महिला मण्डल. गैर मण्डल. समस्त सदस्यगण का पूर्ण सहयोग रहा अध्यक्ष धर्मीचंद सोलंकी ने अपने संबोधन में समाज की खुशहाली भाईचारा समृद्धि प्रेमभाव की कामना की। प्रचार मंत्री दलपतसिंह बर्फ़ा व मिडिया प्रभारी पेमारामजी चोयल ने बताया की होली पर गैर नृत्य का भी आयोजन रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here