बेंगलूरू। सीरवी समाज ट्रस्ट सुन्कद्कट्टे आईमाता वडेर में रविवार को मंदिर निर्माण कराने के लिए समिति का गठन किया गया। सभा का शुभारंभ आईमाताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित व आरती के पश्चात हुआ। इस कार्यक्रम में वर्तमान कमेंटी के सभी पदाधिकारीयों की उपस्थिति में 25 सदस्यों को शपथ दिलाई गई। दिनांक 2 अक्टूबर को आयोजित ट्रस्टी मिटिंग में मंदिर निर्माण के लिए 5 सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई।
जिसमें अशोक परिहार, इन्द्रलाल सोलंकी, घीसुलाल चोयल, खेमाराम पवांर, मांगीलाल परिहार को चुना गया। आज की मिटिंग की अध्यक्षता मांगीलाल परिहार, सचिव देवाराम गेहलोत एवं संस्था के वर्तमान कार्यकारिणी पदाधिकारीओं की मौजूदगी में मंदिर निर्माण के लिए चुने गये सभी सदस्यों को सर्वसम्मति से आईमाताजी के समक्ष शपथ दिलाई गई।
जिसमें अमराराम परिहारिया, गणेश राम काग,शेषाराम सेंणचा, कानाराम सोलंकी, चेनाराम बर्फा, चौथाराम बर्फा, भभूतराम गहलोत, भानाराम गहलोत, गोतम पवांर, राजाराम राठौड़, मोहनलाल चोयल, बाबूलाल गहलोत, बाबूलाल पवांर, देवाराम भायल, रूगाराम चोयल, बुधाराम पवांर, चेलाराम गहलोत, पोकरराम राठौड़, चन्दुलाल चोयल को चुना गया।