सीरवी समाज महालक्ष्मी लेआउट ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी का गठन

0
17
सीरवी समाज महालक्ष्मी लेआउट ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी का गठन
सीरवी समाज महालक्ष्मी लेआउट ट्रस्ट की नवीन कार्यकारिणी का गठन

बेंगलूरु : यहां महालक्ष्मी लेआउट के सीरवी समाज वडेण की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा का शुभारंभ भवन में आईमाता तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में सीरवी समाज महालक्ष्मी लेआउट वडेर के सभी नवगठित पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में नवी कार्यकारिणी का गठन हुआ।

जिसमें अध्यक्ष प्रतापराम गहलोत, सचिव जगदीश राठौड़, कोषाध्यक्ष पुकाराम गहलोत, खेल मंत्री बाबूलाल पंवार, उपाध्यक्ष ढगलाराम शेषाराम गहलोत रतनलाल परिहार, रामलाल चोयल एवं सदस्य थानाराम, चोयल, लक्ष्मणराम मानाराम परिहार, गहलोत, प्रकाश राठौड़, रतनलाल आगलेचा तिलोकराम स्वरूप राठौड़ एवं नवयुग मंडल के अध्यक्ष हरीश चोयल, अध्यक्ष पूर्णराम सोलंकी, सहकोषाध्यक्ष सहसचिव कार्यकारिणी मिश्रीलाल गहलोत, मालाराम परिहार, गैर मंडल के गहलोत को चुना करेंगे।


गया। संस्था के प्रतापराम गहलोत ने शुभकामनाएं दी। बलेपेट बडेर के पूर्व सचिव नारायणलाल लचेटा ने कहा आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी समाज कल्याण में कार्य करेंगी। शिक्षा, संस्कार एवं संगठन के लिए आप जरूर कर्तव्य से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। जिनको भी पद मिला है आप उन पद की गरिमा बनाए रखेंगे एवं सबका साथ सबका विकास के मंत्र से आप समाज का विकास जरूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here