नई दिल्ली: हाईवे पर सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। यदि आप भी लगातार हाईवे पर सफर करते हैं और बार-बार टोल टैक्स भरने से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर आई है। दरअसल, केंद्र सरकार ने फास्टैग आधारित एक एनुअल पास स्कीम लॉन्च करने की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत एक ही बार में पूरे साल के लिए आपका फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा। यह स्कीम 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएगी।
क्या है योजना का लाभ?
बता दें कि इस एनुअल पास की कीमत 300 रुपए रखी गई है, जो एक साल के लिए मान्य होगा या फिर 200 ट्रिप तक। यदि साल से पहले ही आपके 200 ट्रिप पूरे हो जाएंगे तो आपको पुनः रिचार्ज करना होगा। यह स्कीम सिर्फ नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स जैसे कार, जीप और वैन के लिए लागू होगी।
नितिन गडकरी ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने X पर ट्वीट कर कहा कि एक ऐतिहासिक पहल के तहत 15 अगस्त 2025 से 3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा। यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।

रिन्यूअल की प्रक्रिया होगी आसान
वार्षिक पास के एक्टिवेशन और रिन्यूअल के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी। यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं को लेकर लंबे समय से चले आ रहे कन्सर्न्स को अंडरलाइन करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।
आसान, तेज और विवादरहित यात्रा का वादा
इसके साथ ही वेटिंग टाइम घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाजाओं पर विवाद को समाप्त कर, एनुअल पास स्कीम लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है। इस पास को राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI व MoRTH की वेबसाइट्स के जरिए एक्टिवेट और रिन्यू किया जा सकेगा। सरकार जल्द ही इसकी लिंक सार्वजनिक करेगी।
यह स्कीम सिर्फ पैसे की बचत नहीं कराएगी, बल्कि आपके समय और यात्रा के अनुभव को भी बेहतर बनाएगी। देशभर में टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम, फास्टैग स्कैन की दिक्कतें और बार-बार के पेमेंट से निजात मिलेगी। इससे रोजाना ऑफिस या बिजनेस ट्रैवल करने वालों को सबसे बड़ा लाभ मिलेगा। इसके अलावा ये लॉन्ग ड्राइव लवर्स के लिए बोनस है। इससे सालाना ट्रिप्स की प्लानिंग अब और सस्ती होगी। इसके अलावा पारदर्शिता और विवादों में भारी कमी आएगी।