बीकानेर की शेरनी’ ने अफीम चाटते हुए बनाई इंस्टाग्राम रील, वायरल के बाद चक्की पीसने की आई नौबत

0
22
बीकानेर की शेरनी' ने अफीम चाटते हुए बनाई इंस्टाग्राम रील, वायरल के बाद चक्की पीसने की आई नौबत
बीकानेर की शेरनी' ने अफीम चाटते हुए बनाई इंस्टाग्राम रील, वायरल के बाद चक्की पीसने की आई नौबत

बीकानेर की व्यास कॉलोनी पुलिस ने दो सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लड़कियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 200 ग्राम अफीम बरामद की है। इन युवतियों पर अफीम की रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप है। वीडियो में ये युवतियां अफीम जैसा पदार्थ चाट रही हैं। एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया कि बीकानेर के बल्लभ गार्डन निवासी दो युवतियों से 200 ग्राम अफीम बरामद की गई है। दोनों युवतियों पर अफीम का खाने व रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का आरोप है जिसकी जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद में वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया गया है जिसका सच पुलिस तलाश रही है।

अफीम चाटने का वीडियो वायरल

आपको बता दें कि वीडियो में दिख रही यह लड़कियां बीकानेर की हैं। जो इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फेमस भी हैं। इनका बीकानेर की शेरनी सोनू व बीकानेरी गर्ल के नाम से अकाउंट है। इंस्टाग्राम पर इनके लाखों फॉलोअर हैं। इंस्टाग्राम पेज पर देखा जा सकता है कि यहां कई तरह के डायलॉग जो काफी फेमस है उनकी रील बनाई गई है। ओ बीकानेर है..प्रधान बीकानेर और बीकानेर की शेरनिया शामिल हैं। बीकानेर गर्ल के नाम से मशहूर लड़कियों ने नशे वाली रील अपलोड की तो मुसीबत में पड़ गईं। बीकानेर की एसपी तेजस्वनी गौतम ने इस मामले को संज्ञान लिया और बीकानेर की जेएनवीसी पुलिस थाना ने तुरन्त कार्रवाई के निर्देश दिए। 

पुलिस की गिरफ्त में बीकानेरी गर्ल

पुलिस अफसरों ने बताया कि 21 साल की मोनिका राजपुरोहित और 18 साल की करिश्मा राजपुरोहित दोनों बहनें हैं जो बीकानेर में बजरंग पुरी गणेश जी के मंदिर के पास वल्लभ गार्डन के पास रहती हैं। उन पर एफआईआर दर्ज कर सब इंस्पेक्टर जीतराम को जांच दी गई है। अब अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा। वीडियो में तीन लड़कियां थी जिसमें से दो बहने हैं एक की उम्र 21 वर्ष दूसरे की 18 वर्ष और तीसरी लड़की  भी उनकी रिश्तेदार ही है जो नाबालिग बताई जा रही है।

admin
Author: admin

News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here